विश्वभर में अपनी खास पहचान बनाने वाली बूंद सिंचाई उपकरण निर्माता कंपनी फिमी इरीगेशन अपने ब्रांड नाम रिवुलिस के साथ विश्व के लगभग 100 से अधिक देशों में कार्य कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश घटपांडे बताते हैं कि कंपनी मुख्य रूप से कृषि के क्षेत्र में उपयुक्त बूंद सिंचाई में प्रयुक्त उपकरण जैसे कि ड्रिप स्प्रिंकलर, ड्रिप लाइन्स, ड्रिप टेप्स, ड्रिपर्स, हाइड्राॅलिक वाॅल्वस और लेफ्लैट के साथ सिंचाई में प्रयुक्त अन्य उत्पाद भी बनाती है। श्री सतीश ने बताया कि किसानों के मध्य यह कंपनी उनका विश्वास बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि आज रिवुलिस नौ से अधिक देशों में अपनी 11 उत्पादन यूनिट के साथ लगभग 1100 से ज्यादा डीलर नेटवर्क के साथ कार्य कर रही है। भारत में जिस तरह से पानी की कमी दिन-प्रतिदिन होती जा रही है इससे साफ जाहिर है कि हमें सिंचाई की नई तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है। रिवुलिस इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय किसानों को बूंद सिंचाई से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कंपनी का उद्देश्य देश में बूंद सिंचाई को बढ़ावा देकर भारतीय किसानों को नवीन सिंचाई तकनीकों के इस्तेमाल की ओर अग्रसर करना है जिससे कि भारतीय किसान ज्यादा से ज्यादा उत्पादन ले सकें।
Share your comments