1. Home
  2. कंपनी समाचार

'एग्रीक्स' के गुणवत्तापूर्ण उपकरणों से मिलेगी बेहतरीन सुविधा

आज के समय में कोई व्यक्ति हो, किसान हो वह केवल गुणवत्तापूर्वक गुणों से भरे उत्पादों को ही पसंद करता है। इसीलिए कई तरह की कंपनियां भी ऐसे उपकरणों और एप्प को लॉन्च कर रही है जिसके सहारे उत्पाद के बारे में सटीक, गुणवत्तापूर्वक, पोर्टेबल सुविधा की आसान जानकारी मिले और साथ ही हानि भी कम हो सके।

आज के समय में कोई व्यक्ति हो, किसान हो वह केवल गुणवत्तापूर्वक गुणों से भरे उत्पादों को ही पसंद करता है। इसीलिए कई तरह की कंपनियां भी ऐसे उपकरणों और एप्प को लॉन्च कर रही है जिसके सहारे उत्पाद के बारे में सटीक, गुणवत्तापूर्वक, पोर्टेबल सुविधा की आसान जानकारी मिले और साथ ही हानि भी कम हो सके। इसी दिशा में एक बेहतरीन प्रयास कर रही है एग्रीक्स कंपनी, जो कि गुणवत्ता मूल्यांकन उपकरण का उपयोग करने के लिए त्वरित, पोर्टेबल और आसान सुविधा को प्रदान करती है और लेनदेन को काफी आसान करके हानि को कम करती है। एग्रीक्स खरीद प्रक्रिया को डिजिटल करता है और आपूर्ति श्रृंखला निर्णय लेने को स्वाचलित करता है। तो आइए जानते है कि किस तरह से कंपनी बेहतरीन मूल्यांकन उपकरण लोगों और किसानों को उपलब्ध करवा रही हैः

मोबाइल डिवाइस का उपयोग करें

एग्रीक्स के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक अंकुश वंजारी ने कंपनी के काम के तरीकों के बारे में समझाते हुए बताया कि कंपनी उत्पाद की गुणवत्ता को परखने के लिए कई तरह के पैरामीटर्स का उपयोग करती है जिनमें से भौतिक और रासायनिक मानकों के आधार पर गुणवत्ता को तय किया जाता है।

- भौतिक गुणवत्ता मानक के तहत मोबाईल डिवाइस से उत्पाद के आकार, गणना, दोषों का पता लगाया जा सकता है। इससे उस गुणवत्ता की आसानी से परख की जा सकती है।

- रासायनिक गुणवत्ता मानक के तहत उस उत्पाद का इस्तेमाल सूखे, नमी और नये रासायनिक पदार्थों के स्तर की जांच को पता लगाने में किया जाता है। इसके लिए कंपनी ने स्प्रेकटोमीटर को विकसित किया है।

एग्रीक्स एप लॉन्च

कंपनी ने उत्पादों और उनके मानक गुणवत्ता को तय करने के लिए एक एप्प एग्रीक्स को लॉन्च किया है। इस एप को जब भी आप मोबाइल में डाउनलोड करेंगे तब आप किसी भी उत्पाद की पहचान आसानी से कर सकते हैं। इस एप्प के सहारे कृषि उपज को खरीदने और बेचने वाले किसान व नये हितधारक निशुल्क रूप से आसानी से स्मार्टफोन के साथ उत्पाद की शरीरिक गुणवत्ता को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

कैसे काम करेगा एप्प - पहले जो भी उत्पाद है उसे किसी भी समान धरातल प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा। उसके बाद कोई भी इसके उत्पाद की गुणवत्ता पहचान के लिए डिवाइस को सामने रखकर उसकी फोटो को क्लिक करेगा। इसके बाद उस उत्पाद, सब्जी, फल आदि का पूरा रंग, रूप, आकार डिवाइस में आ जाएगा और वह पिक्चर कंपनी के सर्वर पर एप्प के सहारे भेजी जाएगी। कंपनी उसके बाद उस उत्पाद के उपयोग से संबधित सारी जानकारी को हितधारकों और किसानों को भेज देगी कि उत्पाद की गुणवत्ता उपयोग करने लायक है या नहीं। इससे ना केवल किसानों और हितधारकों को फायदा होगा बल्कि उत्पाद के मानक तय होने से उसका सही तरह से उपयोग कर सकते हैं।

किशन अग्रवाल, कृषि जागरण

English Summary: Excellent facility from 'Agrigux' quality tools Published on: 13 December 2018, 05:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News