1. Home
  2. कंपनी समाचार

Dhanuka Group ने खोला स्कूल, पूर्व राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

धानुका समूह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सालासर के पवन धाम में एक स्कूल खोला है, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के द्वारा किया गया.

KJ Staff
Dhanuka Group ने खोला स्कूल
Dhanuka Group ने खोला स्कूल

राजस्थान के चूरू में सालासर बालाजी मंदिर के लिए प्रसिद्ध सालासर शहर में धानुका समूह के स्कूल श्रीमती त्रिवेणी धानुका उच्चतर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार, 18 अगस्त के दिन स्थानीय लोगों को समर्पित किया.

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि "शिक्षा का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. इसके लिए बेहतर संसाधनों की जरूरत होती है. अगर शिक्षा का मंदिर छोटे शहरों या गांवों-कस्बों में शुरू हो जाए तो वहां के बच्चों का भविष्य उनके परिवार, समाज के उत्थान में सहायक होता है." इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सालासर धाम में चिरंजीलाल धानुका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका आदर्श विद्या मंदिर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान पूर्व '' राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कहा- कि इस स्कूल की मदद से यहां के बच्चे सक्षम बनेंगे और साथ ही उन्हें सही शिक्षा का ज्ञान भी मिलेगा. ताकि वह अच्छे इंसान बन सकें. उन्होंने आगे कहा, "हमारी नई शिक्षा नीति विभिन्न आयामों और प्रयोगों से भरपूर है, जो 21वीं सदी की आकांक्षाओं के अनुरूप है. यह देश को ज्ञान और देशभक्ति के साथ आगे ले जाने में सक्षम होगी."

बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे. इस दौरान इन्होंने कहा, "आदर्श विद्या मंदिर छात्रों को राष्ट्रवाद, देशभक्ति, शिक्षा और मूल्यों का संदेश देता है. श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका उच्चतर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना सालासर धाम बहुत गर्व की बात है. धानुका परिवार ने शिक्षा का एक मंदिर दिया है जो हमारे भारत के भविष्य को आकार देगा."

जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल का निर्माण धानुका समूह द्वारा उनकी कोर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया है. इस अवसर पर धानुका समूह के अध्यक्ष, आरजी अग्रवाल ने कहा, "सालासर धाम प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के लिए जाना जाता है. यह एक ऐसा स्थान है जहां लोगों की अपार आस्था है, लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए यहां प्रार्थना करते हैं. हमारे लिए, स्कूल का समर्पण एक अवसर है जो हमें भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने का अवसर देता है. विद्या भारती के सिद्धांतों से प्रेरित, आदर्श विद्या मंदिर छात्रों को शिक्षा का समग्र अनुभव प्रदान करता है, उन्हें देशभक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति स्नेह सिखाता है. यह संस्थान छात्रों के आध्यात्मिक विकास को सुनिश्चित करता है और उन्हें महान राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए तैयार करता है.''

इस अवसर पर मंत्री, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे. इन सभी ने सालासर के पावन धाम में श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना के लिए धानुका ग्रुप का आभार व्यक्त किया.

धानुका ग्रुप स्कूल के बारे में...

सालासर में श्रीमती त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर एक उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जहां नर्सरी से 11वीं कक्षा तक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 1000 छात्रों की क्षमता वाले इस स्कूल में वर्तमान में 580 छात्र (320 लड़के और 260 लड़कियां) हैं. 

4 बीघे (7586 वर्ग मीटर) क्षेत्र में फैले इस स्कूल में 37 स्टाफ सदस्य हैं, जिनमें से 27 शिक्षक हैं. यहां एक वातानुकूलित कंप्यूटर लैब भी है, जहां 20 कंप्यूटरों वाला एक कॉन्फ्रेंस हॉल और एक मल्टीमीडिया सुविधा भी है.

English Summary: Dhanuka Group opens school, inaugurated by former President Published on: 19 August 2023, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News