धानुका ट्रस्ट ने अपने जल संरक्षण अभियान के तहत वृंदावन के पास बरौली गांव में एक अजीवित तालाब को पुर्नजीवित किया हैं. ट्रस्ट ने इस तालाब और इसके आसपास के क्षेत्र को सैलानियों को आनंद उठाने के लिए एक पिकनिक स्पॉट में बदल दिया हैं. धानुका इसके चारों तरफ और अधिक पेड़ भी लगाएगी जिससे वहां की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को कायम रखेंगी. इस तालाब का नाम 'श्याम धाक' रखा गया है और इसका उद्घाटन 8 सितंबर, 2019 को किया गया.
धानुका अपने जल संरक्षण के अभियान 'खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में' के तहत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 6 बांध बनवाने और 20 हजार पेड़ रोपे गए है. धानुका पिछले 10 वर्ष से जल संरक्षण पर कार्य कर रहा है और विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूरे भारत में कार्य करता हैं.
धानुका ग्रुप के चेयरमैन आर जी अग्रवाल ने कहा कि ‘’आज के समय में पानी से संबंधित कई समस्याएं है कई शहरों में गर्मियों के दिनों में जल की दिक्कत पैदा होती हैं और इसको अनदेखा नहीं किया जा सकता हैं. हमें लोगों को इस विषय पर शिक्षित करना चाहिए. धानुका एग्रीटेक जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और हम आशा करते है कि हम देश में बढ़ते हुए पानी के संकट को कम करने में अपना योगदान देते रहेंगे.’’
सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें !
अमूल 50 से भी ज्यादा डेयरी उत्पाद करेगा लॉन्च
Share your comments