1. Home
  2. कंपनी समाचार

TVS की इस बाइक पर मिल रहा है शानदार ऑफर, 80 Kmpl है माइलेज, जानें कितना देना होगा EMI

कोरोना महामारी की वजह से घाटे का दंश झेल रही ऑटोमोबाइल कंपनियां अब फिर से पटरी पर आने लगी हैं. यही कारण है कि बाइक्स पर विशेष छूट मिलनी भी शुरू हो गई हैं.

अभिषेक सिंह
TVS Bike
TVS Bike

कोरोना महामारी की वजह से घाटे का दंश झेल रही ऑटोमोबाइल कंपनियां अब फिर से पटरी पर आने लगी हैं. यही कारण है कि बाइक्स पर विशेष छूट मिलनी भी शुरू हो गई हैं. इधर, देश की जानीमानी दोपहिया वाहन कंपनी TVS बाइक्स पर शानदार ऑफर दे रही है.

ऑफर कैशबैक और कम EMI के रूप में मिल रहा है. अधिक माइलेज की वजह से लोगों के दिलों पर राज करने वाली TVS Sport का कोई मुक़ाबला नहीं है. यह बाइक बाजार में दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें किक स्टार्ट और दूसरा सेल्फ स्टार्ट शामिल है. आइए जानते हैं कीमत और ऑफर्स के बारे में.

इंजन

नई TVS Sport बीएस-6 मानक उत्सर्जन पर आधारित है. इसमें 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.29 एचपी की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

फीचर्स

TVS Sports में एलईडी हेडलाइट और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक के अगले हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है. वहीं बात करें बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में, तो बाइक में 175 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.

कीमत

जैसा कि बताया गया है यह बाइक दो वैरिएंट्स किक स्टार्ट और दूसरा सेल्फ स्टार्ट में उपलब्ध है. किट स्टार्ट बाइक की कीमत 56,100 से शुरू होती है, जबकि सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट बाइक की कीमत 62,950 रुपये से शुरू है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.

ऑफर

TVS Sport को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया गया है. कंपनी इसके जरिए 100 फीसदी तक फाइनेंस की सुविधा देने की बात कह रही है, जबकि ब्याज दर भी 6.99 फीसदी रखा गया है. इससे साफ होता है कि TVS Sport खरीदने के लिए आपको ज्यादा ब्याज दर देने की जरूरत नहीं पडे़गी, साथ ही न डाउन पेमेंट की. इसके अलावा कंपनी इस बाइक पर 5,000 रुपये का कैशबैक और ग्राहकों को 1,555 रुपये की EMI का भी विकल्प दे रही है.

English Summary: Best offers on TVS Sport, know specification and mileage Published on: 25 January 2021, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अभिषेक सिंह. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News