बायर द्वारा मॉनसेंटो को पूरी तरीके अधिग्रहण सात जून तक किया जा सकता है. इस दौरान बेयर का कुल आर एंड डी ( शोध एवं विकास निवेश) लगभग 5.7 अरब डॉलर का हो जाएगा. आप को बता दें कि भारत में मंजूरी के बाद अब अमेरिका में न्याय विभाग द्वारा इसके विलय की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि अभी भी दोनों कंपनियां भारत में स्टाक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं. जिसके लिए बायर ने यह दावा किया है कि दोनों कंपनियां भारत में एक-दूसरे को दखल दिए अपना व्यापार जारी रखेंगी.
बताते चलें कि जर्मनी की रसायन निर्माता कंपनी बायर मॉनसेंटो के 63 अरब डॉलर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जीन संशोधित बीजों का व्यापार करने वाली कंपनी मॉनसेंटो को काफी दिनों से सरकार की ओर से भी मुश्किलों का सामना करना पड़ है. जिसके कारण मॉनसेंटो ने संशोधित किस्म भी नहीं जारी की और धीरे-धीरे कंपनी की साख बुरी तरह प्रभावित हुई.
Share your comments