1. Home
  2. कंपनी समाचार

अरुण रास्ते होंगे एनसीडीईएक्स के नए एमडी व सीईओ

भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने देश के अग्रणी कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) के नए एमडी और सीईओ के तौर पर श्री अरुण रास्ते की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है. एनसीडीएक्स में रास्ते का कार्यकाल 5 साल के लिए होगा.

विवेक कुमार राय
Arun Raste, Executive Director in National Dairy Development Board
Arun Raste, Executive Director in National Dairy Development Board

भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने देश के अग्रणी कृषि कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) के नए एमडी और सीईओ के तौर पर अरुण रास्ते की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है. एनसीडीएक्स में रास्ते का कार्यकाल 5 साल के लिए होगा.

अरुण रास्ते फिलहाल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं. एनडीडीबी से पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) आईआरएफटी में काम कर चुके हैं. अरुण रास्ते इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड और मदर डेयरी फ्रुट एवं वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक भी हैं.

अरुण रास्ते अर्थशास्त्र में बीए और एमए हैं और उन्होंने मार्केटिंग मैनेजमेंट तथा संचार एवं पत्रकारिता, दोनों में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है. अरुण रास्ते अगले कुछ हफ्तों में एनसीडीईएक्स ज्वाइन करेंगे.

क्या है एनसीडीईएक्स? 

एनसीडीईएक्स भारत में अग्रणी, पेशेवर तरीके से चलने वाला कृषि जिंस एक्सचेंज है, जो कटाई के बाद की संपूर्ण कृषि जिंस मूल्य श्रृंखला में सेवाएं प्रदान करता है. भारत के अग्रणी ऑनलाइन एक्सचेंज के रूप में एनसीडीईएक्स बड़ी संख्या में विभिन्न कृषि जिंसों के बेंचमार्क उत्पाद उपलब्ध कराता है.

एनसीडीईएक्स अपने इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिये खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाता है. एनसीडीईएक्स के प्रमुख निवेशकों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड),

एनसीडीईएक्स के प्रमुख निवेशकों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको), ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी और इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड 1 (पुराना नाम आईडीएफसी प्राइवेट इक्विटी फंड 3) शामिल हैं.

English Summary: Arun Raste to be the next MD & CEO of NCDEX Published on: 27 April 2021, 10:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News