ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (E Commerce Company Amazon) स्मॉल बिजनेस डे (Small Business Day Sale) शुरू करने जा रही है. यह इस सेल का चौथा एडिशन है, जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर 2020 को रात 12 बजे से होगी. इस सेल में आप वुमन एंटरप्रेन्योर्स, कस्टमर्स स्टार्टअप, बुनकरों, कलाकारों और स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीद पाएंगे. कंपनी का कहना है कि इस सेल के जरिए छोटे व्यवसायों की मदद हो पाएगी. इस तरह की सेल का आयोजन साल में दूसरी बार किया जा रहा है. इस सेल में घर का जरूरी सामान उपलब्ध होगा, साथ ही कई दूसरी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे.
स्मॉल बिजनेस डे सेल में मिलेगा डिस्काउंट
ग्राहकों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी, जिस पर 10 प्रतिशत का वन डे कैशबैक ऑफर भी मिलेगा. इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट देने के लिए ICICI बैंक के साथ करार किया है. खास बात यह है कि अमेजन बिजनेस ग्राहक 10 प्रतिशत का कैशबैक भी ले सकते हैं, साथ ही GST इनपुट टैक्स क्रेडिट, बल्क डिस्काउंट और बिजनेस एक्सक्लूसिव डील्स पर प्रिंटर, लैपटॉप, अपलायंसेज समेत कई अन्य प्रोडक्ट पर अतिरिक्त बचत कर सकते हैं.
स्मॉल बिजनेस डे सेल में उपलब्ध होंगे ये प्रोडक्ट
आपको बता दें कि स्मॉल बिजनेस डे सेल (Small Business Day Sale) में वर्क फ्रॉम होम के लिए जरूरी चीजें जैसे सेफ्टी और हाइजीन सप्लाई, वॉल डेकोर एंड हैंगिंग जैसे भुज का लिप्पन आर्ट वर्क और छत्तीसगढ़ का डोकन क्राफ्ट आदि शामिल हैं. ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स जैसे विगन लेदर एक्सेसरीज, किचन वेयर, क्रिसमस स्पेशल प्रोडक्ट और स्पोर्ट्स एसेंशियल समेत कई अन्य प्रोडक्ट भी उपलब्ध होंगे.
मनाया जाएगा हैंडीक्राफ्ट वीक
अमेजन (Amazon) ने ऐलान किया है कि कंपनी स्मॉल बिजनेस डे सेल (Small Business Day Sale) के अलावा 8 से 14 दिसंबर तक ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट वीक 2020 (All India Handicraft Week 2020) भी मनाएगी. कंपनी का कहना है कि वह ऐसी सेल का आयोजन करके देश की सभी भागों में स्वदेशी रूप से उत्पादित हस्तशिल्प के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.
Share your comments