बारिश के कारण कर्नाटक व मध्य प्रदेश में टमाटर की फसल बर्बाद होने के कारण टमाटर की आवक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरूप राजधानी दिल्ली में खुदरा बाजार में टमाटर का भाव बढ़ गया है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि आवक फसल के आने में अभी समय लगेगा क्योंकि मध्य प्रदेश में बारिश से फसल बर्बाद होने के फलस्वरूप किसानों ने टमाटर की दूसरी फसल की बुवाई की है।
टमाटर के भाव जहां पिछले वर्ष 30-40 रुपए प्रति किलोग्राम थे, वहीं अब भाव लंबी छलांग लगाते हुए 70-80 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा है। तो वहीं टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक की माने तों मंडी में टमाटर की औसत खरीद 225-250 टन प्रतिदिन की जाती थी जिसमें हाल में कमी के चलते अब 170-180 टन प्रतिदिन खरीद हो पा रही है।
Share your comments