नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में चीनी महंगी हो सकती है। रिटेल में इसकी कीमतें 48 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। दरअसल खबर आ रही है कि इंडस्ट्री के दावे के बावजूद चीनी मिलों में पेराई का काम पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है। अगस्त में इंडस्ट्री ने बकायदा सरकार को अक्टूबर में 8 लाख टन चीनी उत्पादन का वादा किया था, लेकिन इस महीने मुश्किल से 3.5 लाख टन ही चीनी उत्पादन संभव होता दिख रहा है। हालांकि इस पूरे सीजन के दौरान चीनी का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। लेकिन पेराई में हो रही देरी से थोड़े समय के लिए चीनी के महंगा होने का खतरा बढ़ गया है।
Share your comments