अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आएगी. दरअसल, भारतीय बाजार में अगस्त में कई नई बाइक्स लॉन्च होने वाली है. यह बाइक्स बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च होंगी, साथ ही कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं आने वाली 4 नई बाइक्स के नाम और इनकी कीमत.
TVS Victor BS6
अगस्त में टीवीएस अपनी विक्टर का बीएस6 वर्जन पेश करने वाली है. कंपनी इसको 60 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. यह अपग्रेड इंजन और कई नए फीचर्स के साथ आएगी. खबरों की मानें, तो बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है.
Honda CB Hornet 160R BS6
होंडा भारत में अपनी सीबी हॉर्नेट 160R के बीएस6 मॉडल को लॉन्च कर सकती है. यह बाइक 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली है. इसमें अपग्रेड इंजन है, साथ ही कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 1 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च करने वाली है.
ये खबर भी पढ़े: Top Budget Cars: इन 3 कार की कीमत है 3 लाख रुपए से भी कम, जानें कौन सी रहेगी बेस्ट
Hero Xtreme 200S BS6
उम्मीद है कि कंपनी इस महीने अपनी Hero Xtreme 200S के बीएस6 मॉडल को पेश कर सकती है.बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी Hero Xtreme 160R को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च की थी.नई बाइक की कीमत की अभी जानकारी नहीं है,लेकिन खबरों की मानें,तो इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम हो सकती है.
Hero Xpulse 200T BS6
कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर बीएस6 मॉडल को लिस्ट कर दिया है.मगर अभी इसकी कीमत की जानकारी नहीं मिलती है.माना जा रहा है कि यह लगभग 1.13 से लेकर 1.15 लाख रुपए के बीच आ सकती है.कंपनी इसे अगस्त महीने में लॉन्च कर सकती है.
Share your comments