1. Home
  2. बाजार

Edible Oil Import Report: देश का खाद्य तेल आयात बिल 2 साल में 118% बढ़ा, निर्यातकों को 2021-22 में ₹1.56 लाख करोड़ चुकाए

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार, देश में खाद्य तेल का आयात 2020-21 सत्र के मुकाबले 2021-22 में 34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

मनीष कुमार
इंडोनेशिया के पाम ऑयल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से मई-जून में देश में इसके स्टॉक पर असर पड़ा. इससे अन्य तेलों जैसे सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का आयात देश को करना पड़ा. (फोटो-सोशल मीडिया)
इंडोनेशिया के पाम ऑयल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से मई-जून में देश में इसके स्टॉक पर असर पड़ा. इससे अन्य तेलों जैसे सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का आयात देश को करना पड़ा. (फोटो-सोशल मीडिया)

देश का खाद्य तेल आयात बिल पिछले दो वर्षों में 118 प्रतिशत बढ़ा है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) से उपलब्ध डेटा में 2020-21 में ₹1.17 लाख करोड़ के मुकाबले 2021-22 के दौरान आयातित खाद्य तेल का बिल ₹1.56 लाख करोड़ दर्शाया गया है. ये पिछले तेल आयात बिल की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है.

वर्ष 2021-22 की पहली दो तिमाहियों के दौरान देश में खाद्य तेल आयात धीरे-धीरे बढ़ा, हालांकि यह बाद में धीमा पड़ गया. इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल पर प्रतिबंध हटाने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी से गिरावट के कारण चौथी तिमाही में ये आयात फिर से बढ़ गया. इससे भारत के व्यापारियों को खरीद में बढ़ावा मिला.

एसईए के अनुसार, इस साल पाम तेल की कीमतों में उच्च अस्थिरता ने भारत की पाम ऑयल खरीद को प्रभावित किया. मार्च-अप्रैल में थोड़े समय के लिए पाम ऑयल अन्य खाद्य तेलों के जितना महंगा रहा. इंडोनेशिया के पाम ऑयल पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से मई-जून में देश में इसके स्टॉक पर असर पड़ा. इससे अन्य तेलों जैसे सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का आयात देश को करना पड़ा.

नतीजन, 2021-22 के दौरान पाम तेल आयात में 79.15 लाख टन की कमी आई. जबकि 2020-21 में 83.21 लाख टन की तुलना में, अन्य खाद्य तेलों का आयात इस वर्ष 48.21 लाख टन से बढ़कर 63.15 लाख टन हो गया है.

पाम तेल उत्पादों पर एसईए ने कहा कि पामोलिन का आयात 2021-22 में दो गुना से अधिक बढ़कर 18.41 लाख टन हो गया. यह पिछले वर्ष 6.86 लाख टन था. वहीं, अन्य तेलों के बीच सोयाबीन तेल का आयात इस साल तेजी से बढ़कर 41.71 लाख टन हो गया. जो 2020-21 में 28.66 लाख टन था. इसी तरह सूरजमुखी तेल का आयात देश में 18.94 लाख टन से बढ़कर 19.44 लाख टन हो गया है.

ये भी पढ़ें- क्रिसिल की रिपोर्ट में प्याज उत्पादन 13 प्रतिशत घटने का अनुमान, आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

1 नवंबर तक देश में 24.55 लाख टन खाद्य तेलों का खुला स्टॉक था. भारत में प्रतिमाह 19 लाख टन खाद्य तेलों की खपत होती है. वर्तमान में देश में 40 दिनों का स्टॉक है. यह विश्व में सबसे अधिक खाद्य तेलों का स्टॉक है. इंडोनेशिया और मलेशिया देश को आरबीडी पामोलिन और सीपीओ के प्रमुख आपूर्तिकर्त्ता हैं.

English Summary: SEA data shows Country's edible oil import bill increased by 118% in 2 years, exporters paid ₹ 1.56 lakh crore in 2021-22 Published on: 15 November 2022, 05:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News