1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: मंडी में दिख रहा गेहूं का जलवा, कहीं 2400 से 3301 रुपए तक पंहुचा भाव

एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है.

प्राची वत्स
aaj ka taja mandi bhav
आज का ताजा मंडी भाव

एक तरफ नींबू तो वहीँ दूसरी तरफ गेहूं की बढ़ती मांग ने मंडी में हलचल बढ़ा दी है. देश में इस वक़्त तापमान बढ़ने के साथ-साथ मंडी का हाल भी तेज़ी से बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बढ़ती मांग और आवक दोनों में इन दिनों तेज़ी देखी जा रही है. 

भोपाल की करोंद अनाज मंडी की बात की जाए, तो बुधवार को गेहूं की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक 12 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में आया है. आवक बढ़ने के साथ ही गेहूं के दामों में भी बढ़त देखी गयी है.

गेहूं के इन किस्मों की बढ़ी मांग और दाम

गेहूं के कुछ किस्मों (अन्नपूर्णा क्वालिटी) का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. मंडियों में हो रहे इस बदलाव के वजह से स्थाई व्यापारियों का कहना है कि अब लोकल में गेहूं खरीदने वालों की डिमांड बढ़ गई है. जिस वजह से अच्छी क्वालिटी का गेहूं ऊंचे भाव में बिक रहा है. बुधवार को भोपाल की करोंद अनाज मंडी में गेहूं की आवक दो हजार क्विंटल तक पहुंच गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा क्वालिटी का मंडी भाव 2050 से 2400 रुपए क्विंटल पहुँच गया है. किसानों का कहना है कि बहुत लम्बे समय के बाद हमे अच्छे माल की अच्छी कीमत मिल रही है, जिस वजह से हमें मुनाफा भी अच्छा मिल रहा है. मंडी में महज एक दिन में 100 रुपए क्विंटल तक बढ़ोतरी देखने को मिली है.

इटारसी मंडी भाव

इटारसी में सबसे ज्यादा गेहूं की 23770 क्विंटल की आवक रही है. वहीँ गेहूं का अधिकतम मूल्य 2034 रुपए तक रहा. चना समर्थन मूल्य से 500 रुपए कम और 4700 रुपए अधिकतम मूल्य पर बिका है.

अनाज

आज का भाव

गेहूं

1970-2034 रुपए 

चना

4133-4700 रुपए 

तुअर

4000-6500 रुपए 

सरसों

5781-6262 रुपए 

सोयाबीन

7100-7100 रुपए 

धान

2600-2600 रुपए 

मूंग

4725-6119 (रुपए प्रति क्विंटल)

वहीँ बुधवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 500 क्विंटल रही है. जिस वजह से किसानों को 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहा है.

भोपाल अनाज मंडी भाव

अनाज

आज की आवक

मिल क्वालिटी गेहूं

1925-1975 रुपए 

अन्नपूर्णा क्वालिटी गेहूं

2050-2400 रुपए

लोकवन क्वालिटी गेहूं

2050-2300 रुपए

मालवा राज क्वालिटी गेहूं

1925-2000 रुपए

शरबती क्वालिटी गेहूं

3000-3500 रुपए

चना (देसी/कांटा)

4600-4700 (रुपए प्रति क्विंटल)

इंदौर अनाज मंडी भाव

अनाज 

आज का भाव

गेहूं

1750-3301 रुपए

चना

3800-9130 रुपए

डालर चना

8700-9705 रुपए

सोयाबीन

6690-7690 रुपए

आलू

188-1300 रुपए

लहसुन

189-3249 रुपए

प्याज

220-957 रुपए

मिर्ची

8910-9100 (रुपए प्रति क्विंटल)

मुरैना अनाज मंडी भाव

मुरैना अनाज मंडी में सरसों 6500 रुपए क्विंटल तक ही बिक पा रही हैं. हालाँकि जिले में सरसों की बंपर आवक देखी गयी है. गेहूं 2050 रुपए तक पहुंचा.

अनाज 

न्यूनतम मूल्य 

अधिकतम मूल्य 

सरसों 6500

6390

6685

गेहूं 2050

2042

2069

बाजरा 2040 

1989

2143

गुना अनाज मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

गेहूं

1955-4090 रुपए 

धनिया

9675-15500 रुपए 

चना

4565-5870 रुपए 

सरसों

5940-6370 रुपए 

मसूर

5910-6355 रुपए 

मटर

3900-4320 रुपए 

सोयाबीन

6900-7480 रुपए 

मूंग

6506-6755 रुपए 

तेवडा

6300 से 6805 रुपए 

जौ

1980-2150 (रुपए प्रति क्विंटल)

रीवा अनाज मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

बटरी

3815

गेहूं

1920

चना

4443

मसूर

6190

सरसों

6032 (रुपए प्रति क्विंटल)

नर्मदापुरम: पिपरिया मंडी भाव

अनाज 

आज का भाव

गेहूं

1900-2011 रुपए 

चना

3600-4799 रुपए 

तुअर

3500-4799 रुपए 

मसूर

6100-6299 रुपए 

धान-(पूसा)

2700-3551 रुपए 

सरसों

5000-6500 रुपए 

मूंग

3450-7000 (रुपए प्रति क्विंटल)

भिंड का मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

सरसों

6350 से 6700 रुपए 

गेहूं

2015 से 2061 (रुपए प्रति क्विंटल)

छिंदवाड़ा अनाज मंडी के भाव

फसल

आज का भाव

गेहूं

1850-2100 

मक्का

2227-2290

देशी चना

4000-4350 (रुपए प्रति क्विंटल)

रतलाम मंडी का भाव

फसल

आज का भाव

शरबती गेहूं

2300 से 4700 रुपए 

गेहूं लोकवन

2140-2781 रुपए 

गेहूं मिल क्वालिटी

1810-2100 रुपए 

चना विशाल

3850-4751 रुपए 

चना इटालियन

3800-4700 रुपए 

चना डालर

4500-7900 रुपए 

मेथी

4300-4800 रुपए 

सोयाबीन

4500 -7900 (रुपए प्रति क्विंटल)

खंडवा मंडी के भाव

फसल

आज का भाव

गेहूं

1991-2271

तुअर

5201-6100

चना

4100-4450

मक्का

1900-2264 (रुपए प्रति क्विंटल)

बुरहानपुर मंडी के भाव

मक्का

1863-2375 व मॉडल दाम 2225

गेहूं

1700 से 2375 और मॉडल दाम 2030

ज्वार

1651

सोयाबीन

7270-7406

चना

3901-4475

तुअर

5100-5676

काबली

3000-6401 (रुपए प्रति क्विंटल)

English Summary: Mandi Bhav: The price of wheat has reached somewhere between Rs 2400 to 3301 as seen in the market. Published on: 14 April 2022, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News