दाल की कीमतों में लगातार गिरावट व्यापारियों को परेशान कर रही है. इस पर व्यापारियों का मानना है कि मूल्य में यह गिरावट दाल के पर्याप्त स्टॉक और निर्यात के चलते हो रही है. दलहन की कीमतों में 200 रूपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आई है. मसूर की कीमतों में 100 रूपये की गिरावट आई है. मलका की कीमतों में 50 रूपये की गिरावट आई है. अरहर की दाल में भी 50 रूपये तक की गिरावट आई है. इससे दाल की कीमते काफी नीचे पहुँच गयी हैं.
दाल की कीमते नीचे आने से शहरों में थोडा रहत है. ज्ञात रहे केंद्र सरकार दाल की कीमतों को काबू करने के लिए इसका निर्यात भी किया था और बचे हुए स्टॉक को भी खोल दिया था. इस बार का दलहन उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है. इस बार दलहन का स्टॉक कही ज्यादा खपत से कही ज्यादा है. देश में हर साल 240 लाख टन दलहन की खपत होती है. इस साल 221 लाख टन दलहन की पैदावार हुई है. जबकि 20 लाख टन दलहन का स्टॉक पहले से है. इससे आने वाले दिनों में दाल की कीमतें काबू में रहेगी.
Share your comments