1. Home
  2. बाजार

मंडी भाव: देश की प्रमुख अनाज मंडियों का भाव जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

किसानों को आर्थिक मदद के साथ-साथ राहत भी मिलती है. ऐसे में आइये उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अनाज मंडी के भाव के जानते हैं. बता दें कि मंडी से जुड़ी सभी जानकारी किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक होती है. ऐसे में जरुरी है कि किसान फसलों का सही भाव जाने बिना खरीदी या बिक्री ना करें.

प्राची वत्स
जानिये क्या है अनाज मंडी का हाल
जानिये क्या है अनाज मंडी का हाल

देश के उतरी भाग को मैदानी क्षेत्र के नाम भी जाना जाता है, जो कि कृषि कार्यों के लिए बिल्कुल उपयुक्त क्षेत्र है. इन क्षेत्रों  में लगभग सभी प्रकार की फसलों की उपज प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, यूपी में फसलों की अच्छी पैदावार होने के कारण कृषि व्यापार भी फलता-फूलता रहता है.

ऐसे में किसानों की उपज मंडी में सही भाव कमाता नजर आ रहा है. मंडी में किसानों की उपज को अगर सही भाव मिल जाए, तो उससे किसानों को आर्थिक मदद के साथ-साथ राहत भी मिलती है. ऐसे में आइये उत्तर प्रदेश में अलग-अलग अनाज मंडी के भाव के जानते हैं. बता दें कि मंडी से जुड़ी सभी जानकारी किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक होती है. ऐसे में जरुरी है कि किसान फसलों का सही भाव जाने बिना खरीदी या बिक्री ना करें.

यूपी में क्या है अनाज मंडी का हाल  

प्रमुख आवक फसले

अधिकतम भाव रु / क्विंटल मे

   

धान – बासमती1121

3150/- मथुरा मंडी

गेहूं 

1980/- के आस-पास

गेहूं शरबती

3485/- के आस-पास

मक्का

1850/- ललितपुर मंडी

जौ 

2183/- कानपुर मंडी

बाजरा 

2015/- के आस-पास

ज्वार लाल

1880/- कानपुर मंडी

यूपी में क्या है तिलहन मंडी का हाल

सोयाबीन

5700/- ललितपुर मंडी

सरसों 

7150 / के आस-पास

तिल 

10200/- कानपुर मंडी

मूंगफली छिलका सहित

5250/- के आस-पास

अलसी

8250/- अतर्रा मंडी

उत्तर प्रदेश की मंडियों में क्या है सब्जियों का भाव

प्याज – लाल

2370/- अलीगढ़ मंडी

आलू – लाल

980/- गोरखपुर मंडी

टमाटर

1050/- बलरामपुर

लहसुन 

5560/- पलियाँ कला मंडी

हरी मिर्च 

1550 से लेकर 2785/-

लौकी

1960/- सुलतानपूर

शिमला मिर्च

4010/- अकबरपुर मंडी

बैंगन

1195 से 1700/- तक

नीबू

3290/- के आस-पास

खीरा

1650/- सहारनपुर मंडी

यूपी फल-फ्रूट्स मंडी का भाव

पपीता

1800/- कानपुर मंडी

केला कच्चा

1520/- आगरा मंडी

केला पका हुआ

2450/- के आस-पास

अनार

6120/- के आस-पास

अमरूद

2175/- कानपुर मंडी

सेब

7150/- आगरा मंडी

ये भी पढ़ें: जानिए राजधानी समेत अन्य राज्यों में क्या है धान का मंडी भाव, पढ़ें पूरी ख़बर

यूपी मंडी में दलहन फसलों का भाव

चना देसी

5640/- आजमगढ़ मंडी

डॉलर चना

8180/- के आस-पास

अरहर / 

6355/- के आस- पास

मूंग दाल

7120/-

मसूर / मसूरी

7630 /- के आस- पास

उड़द / उड़दा

8050/- के आस- पास

 

English Summary: Know what is the condition of the crops in the major mandi price of the country Published on: 03 February 2022, 11:59 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News