1. Home
  2. बाजार

Jeera Mandi Bhav: जीरे की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 40 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचा भाव, जानें देशभर की मंडियों का हाल

Jeera Mandi Bhav: जीरे ने देशभर की मंडियो में दस्तक दे दी है. जीरे की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज MSP से डबल कीमत पर बिक रही है. आइए जानते हैं देशभर की मंडियों का ताजा हाल.

बृजेश चौहान
जीरे का मंडी भाव
जीरे का मंडी भाव

Jeera Mandi Bhav: देशभर की मंडियों में जल्द बोई गई रबी फसलों की आवक शुरू हो गई है. इसी बीच जीरे ने भी मंडियों में दस्तक दे दी है. शुरुआती तौर पर नई फसल को अच्छा दाम मिल रहा है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले साल के अंत में कीमतों में भारी गिरावट के बाद अब जीरे का भाव तेजी से बढ़ रहा है. जैसे-जैसे नई फसल मंडियों में पहुंच रही है. कीमतों में और सुधार आ रहा है. कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की जीरे का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊपर चल रहा है. वहीं, बाजरा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी जीरे की कीमतों में और तेजी देखने को

40 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचा भाव

देश की ज्यादातर मंडियों में जीरे की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. किसानों को दाम इतना अच्छा मिल रहा है की उपज MSP से डबल कीमत पर बिक रही है. भारत में, जीरे का एमएसपी औसतन 23,900 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि, जीरा औसतन 24 हजार रुपये/क्विंटल या उससे ऊपर के भाव में बिक रहा है. कई मंडियों में तो जीरे का भाव 40 हजार प्रति क्विंटल को पार कर चुका है. बाजरा एक्सपर्ट्स का कहना है की पिछले सीजन जीरे का भाव 60 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. लेकिन, ज्यादा उत्पादन के चलते सीजन खत्म होने के बाद कीमतों में गिरावट आई थी. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस सीजन कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. उम्मीद है की इस बार भी दाम 50 हजार प्रति क्विंटल के पार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Sarson Mandi Bhav: इस मंडी में 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही सरसों, जानें देशभर की मंडियों का ताजा भाव

देशभर की मंडियों के दाम

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (13 मार्च) को महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में जीरा सबसे अच्छे दाम पर बिका. जहां, जीरे को 41000 रुपये /क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, गुजरात की बनासकांठ डीसा (भीलड़ी) मंडी में जीरे को 25500 रुपये/क्विंटल, बनासकांठा धानेरा मंडी में 27000 रुपये/क्विंटल, भावनगर मंडी में 28555 रुपये/क्विंटल, बनासकांठ थराद मंडी में 27500 रुपये /क्विंटल का भाव मिला. बात अगर अन्य राज्यों राजस्थान की करें तो यहां की मंडियों में जीरे का अच्छा दाम मिल रहा है. बुधवार को मेड़ता सिटी में जीरे को सबसे अच्छा 33000 रुपए/क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, जोधपुर (अनाज)(मंडोर) मंडी में जीरे को 31700 26600 रुपए/क्विंटल और भीनमाल (रांलवाड़ा) मंडी में 30000 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.

यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट

बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

English Summary: Jeera Mandi Bhav latest price Published on: 13 March 2024, 02:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News