1. Home
  2. बाजार

Honda Company ने Unicorn BS6 बाइक की कीमत किया इजाफ़ा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

भारत में सिर्फ 6 महीने पहले होंडा यूनिकॉर्न बीएस6 (Honda Unicorn BS6) को लॉन्च किया गया था. यह काफी अच्छी और स्पेशल फीचर्स वाली बाइक है, जिसकी कीमत में अब कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd) ने BS6 यूनिकॉर्न की कीमत को 955 रुपए तक बढ़ा दिया है.

कंचन मौर्य
Honda

भारत में सिर्फ 6 महीने पहले होंडा यूनिकॉर्न बीएस6 (Honda Unicorn BS6) को लॉन्च किया गया था. यह काफी अच्छी और स्पेशल फीचर्स वाली बाइक है, जिसकी कीमत में अब कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Pvt. Ltd) ने BS6 यूनिकॉर्न की कीमत को 955 रुपए तक बढ़ा दिया है.

जब भारत में इस बाइक को लॉन्च किया गया था, तब दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 93,593 रुपए थी, लेकिन अब कीमत 94,558 रुपए है. इस मूल्य वृद्धि की मात्रा वही है, जो हाल ही में होंडा एक्टिवा 6जी के लिए की गई थी. बता दें कि कंपनी ने इस साल में दूसरी बार भारत में Honda Activa 6G की कीमत में बढ़ोतरी की है. 

बाइक के स्पेशल फीचर्स और कलर

इसमें अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें बड़ा ईंधन टैंक, चौड़ा फ्रंट काउल, ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं. कंपनी ने नई यूनिकॉर्न बीएस6 को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें पर्ल इगनीयस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक रंग शामिल हैं. 

Honda

बाइक का इंजन

  • अगर Honda Unicorn BS6 के इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए, तो इसमें एक एकीकृत PGM-FI होंडा इको टेक्नोलॉजी वाला 162.7 cc इंजन मिलता है.

  • यह इंजन 7,500 rpm पर 13 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

  • भारत में यह टेक्नोलॉजी BS6 बाइक को बेहतर प्रदर्शन के साथ अच्छा माइलेज वाला बनाती है.

अन्य जानकारी

आपको बता दें कि कंपनी ने Honda Unicorn BS6 की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई अपडेट पेश नहीं किया है. इसका मतलब है कि बाइक अभी भी वैसी ही दिखती है. इसमें वैसी ही मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस मिलती है, जैसी कि पहले मिला करती थी.

English Summary: Honda company increased the price of Honda Unicorn BS6 bike Published on: 18 August 2020, 07:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News