Mandi Bhav: प्याज-टमाटर के बाद अब लहसुन के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में लहुसन की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आलम ये है की देश के कई इलाकों में लहसुन 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जानकारों का मानना है की अभी लहसुन के दाम अभी और बढ़ेंगे. दरअसल, इस बार बेमौसमी बारिश के चलते लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. लहसुन की फसल बर्बाद होने के चलते इसके उत्पादन पर असर पड़ा है और कम आवक के चलते इसकी कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है.
देश की कुछ खुदरा मंडियों में लहसुन का मूल्य प्रति किलोग्राम 300 से 400 रुपये तक पहुंच गया है. अगर हम होलसेल की बात करें, तो इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. हालांकि, होलसेल में मार्केट में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता वाला लहसुन 220 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है. जहां, एक ओर लहसुन की कीमतों में वद्धि हो रही है, तो वहीं इसका फायदा किसानों को भी हो रहा है. किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां लहसुन सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
30 हजार प्रति क्विंटल में बिक रहा लहसुन
लहसुन की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की कई मंडियों में लहसून 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (12 दिसंबर)को देश की तीन मंडियों में लहसुन 30 हजार प्रति क्विंटल की दर से बिका. इसमें हिमाचल प्रदेश की पालमपुर मंडी, केरल की चावक्कड़ मंडी और पंजाब की फिरोजपुर मंडी शामिल है. इसी तरह मंगलवार को जम्मू की नरवाल मंडी में लहसुन 29 हजार रुपये प्रति क्विंटल, पंजाब की मौर मंडी में 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र की पुणे मंडी में 27 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिका.
कब कम होंगे दाम?
दक्षिणी राज्यों से आने वाले लहसुन की आपूर्ति भी पहले के मुकाबले अब घट गई है. जिस वजह से सप्लाई में काफी कमी देखने को मिल रही है. देश के कुछ इलाकों में मिचौंग के चक्रवात के कारण अनपेक्षित बारिश हुई है.ऐसे में लहसुन की उपज को काफी नुकसान हुआ है. लहसुन की कीमतों ने घरों को बजट बिगाड़ दिया है. खाने में लगने वाला लड़का और लोगों की जेब पर लड़का लगा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में नई उपज आने तक लहसुन की कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी.
Share your comments