Mandi Bhav: लहसुन की आसमान छूती कीमतों ने भले ही आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया हो, लेकिन इससे किसानों की चांदी हो गई है. लहसुन के अच्छे दाम (Garlic Price) मिलनें से किसान मालामाल हो गए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों के लहसुन के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. पिछले साल जहां लहसुन के दाम इतने गिर गए थे की किसानों को अपनी फसलें सड़कों पर फेंकनी पड़ी थी. वहीं, इस बार आसमान छूती कीमतों ने किसानों के सारे गिले शिकवे दूर कर दिए हैं.
किसानों को मिल रहा 300 प्रति किलो का भाव
देशभर की मंडियों में लहसुन की आवक कम हुई है. जबकि, खपत तेजी से बढ़ी है. इसी वजह से कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कई मंडियों में तो लहसुन किसानों को 300 प्रति किलो का भाव मिल रहा है. दरअसल, इस बार बेमौसमी बारिश के चलते लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. लहसुन की फसल बर्बाद होने के चलते इसके उत्पादन पर असर पड़ा है और कम आवक के चलते इसकी कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. कीमतों में इजाफा भले ही आम जनता के लिए महंगाई का झटका हो, लेकिन किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है. आइए आपको देश की उन टॉप पांच मंडियों के बारे में बताते हैं जहां लहसुन सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: सोयाबीन की कीमतों में उछाल, 5 हजार के पार पहुंचा दाम, जानें देशभर की मंडियों में क्या है ताजा भाव
देशभर की मंडियों में क्या है भाव?
लहसुन की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की कई मंडियों में लहसून 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (27 दिसंबर) को जम्मू और कश्मीर की कठुआ मंडी में लहसुन सबसे अच्छी कीमत पर बिका. जहां, इसे 33000 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर मंडी में लहसुन 30000 रुपये/क्विंटल, महाराष्ट्र की पुणे मंडी में 26000 रुपये/क्विंटल, मध्य प्रदेश की जावरा मंडी में 26900 रुपये/क्विंटल और कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में 28000 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. देश में अन्य मंडियों में भी लहसुन को अच्छे दाम मिल रहे हैं. औसतन लहसुन 20 हजार से 25 हजार रुपये/क्विंटल के भाव में बिक रहा है.
कब कम होंगे दाम?
दक्षिणी राज्यों से आने वाले लहसुन की आपूर्ति भी पहले के मुकाबले अब घट गई है. जिस वजह से सप्लाई में काफी कमी देखने को मिल रही है. देश के कुछ इलाकों में मिचौंग के चक्रवात के कारण अनपेक्षित बारिश हुई है.ऐसे में लहसुन की उपज को काफी नुकसान हुआ है. लहसुन की कीमतों ने घरों को बजट बिगाड़ दिया है. खाने में लगने वाला लड़का और लोगों की जेब पर लड़का लगा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में नई उपज आने तक लहसुन की कीमतों में वृद्धि जारी रहेगी.
Share your comments