चीनी मिलों की आपूर्ति बढऩे और थोक उपभोक्ताओं की कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी के थोक बिक्री कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण स्टॉक बढऩे के अलावा चालू ‘श्राद्ध’ पखवाड़े के कारण शीतलपेय और आईसक्रीम निर्माता जैसे थोक उपभोक्ताओं एवं स्टॉकिस्टों की ओर से लिवाली में थोड़ी कमी के कारण चीनी कीमतों में गिरावट आई।
चीनी तैयार एम.30 और एस.30 की कीमतें 50-50 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3,930- 4,050 रुपए और 3,920- 4,040 रुपए प्रति क्विन्टल पर ही बंद हुई। चीनी मिल डिलीवरी एम.30 और एस.30 की कीमतें 20-20 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,600- 3,750 रुपए और 3,590- 3,740 रुपए प्रति क्विन्टल पर ही बंद हुई।
चीनी कीमतों में आई गिरावट
चीनी मिलों की आपूर्ति बढऩे और थोक उपभोक्ताओं की कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक चीनी बाजार में चीनी के थोक बिक्री कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई।
Share your comments