Chana Price: चने की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. मंडियों में नए चने की आवक जारी है और अच्छी बात ये है की चने की नई फसल को काफी अच्छा दाम मिल रहा है. नए चने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. दरअसल, इस बार चने का रकबा घटने के चलते उत्पादन में कमी आने की संभावना है. इसके अलावा, शादियों के सीजन लिए स्टॉकिस्टों और दाल मिलों द्वारा इसकी खरीद बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. जिस वजह से कीमतों में तेजी देखी जा रही है. चने की कीमतों में तेजी अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की दाम 11 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर चुके हैं. वहीं, बाजार जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी चने की कीमतों में और तेजी आ सकती है.
5 फीसदी तक बढ़े चने के थोक भाव
इन दिनों चने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. बीते 10 दिन के दौरान प्रमुख मंडियों में चना के थोक भाव 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं. देशभर की मंडियों में चना MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने चने पर 5440 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. देश की लगभग सभी मंडियों में नए चने की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं.
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक की पलक्कड़ मंडी में चने को सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, चना 9000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका. इसी तरह, कर्नाटक की हुबली (अमरागोल) मंडी में चना 8811 रुपये/क्विंटल, महाराष्ट्र की जलगांव मंडी में 8200 रुपये/क्विंटल, अकोला मंडी में 8405 रुपये/क्विंटल, गुजरात की धारी मंडी में 7380 रुपये/क्विंटल और सनावद मंडी में 7855 रुपये/क्विंटल के भाव में बिका. देश की अन्य मंडियों में भी चना औसतन 5440 के MSP से ऊपर ही बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Sarson Bhav: किसानों की बल्ले-बल्ले! सरसों का भाव 9 हजार के पार, जानें देशभर की मंडियों का हाल
उतपादन में 15 फीसदी की गिरावट का अनुमान
चने की कीमतों में आ रही इस तेजी की प्रमुख वजह चने के रकबा में गिरावट आना है. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 102.90 लाख हेक्टेयर में चना बोया जा चुका है, जो पिछले साल की समान अवधि के रकबा 109.73 लाख हेक्टेयर से करीब 6 फीसदी कम है. जानकारों के मुताबिक आगे शादियों के सीजन में दाल मिलों की ओर से चने का मांग और बढ़ सकती है. ऐसे में आगे चने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. जानकारों की मानें तो चने के दाम बढ़कर औसतन 6,350 और अधिकतम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर सकते हैं.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं
Share your comments