1. Home
  2. बाजार

Top CNG Cars: सीएनजी से चलने वाली इन 4 कारों की खरीद से होगी बचत, कीमत 4 लाख से शुरू

आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में अधिकतर लोग सीएनजी कारों (CNG cars) का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं. बता दें कि सीएनजी कारों की कीमत (CNG car price) सस्ती होती है. इसके साथ ही सीएनजी वाहन बचत भी कराते हैं. सीएनजी वाहन में लगभग 1 किलोमीटर का खर्च मात्र 1.5 रुपए आता है, जो कि डीजल और पेट्रोल की तुलना में बहुत कम है. अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपए से कम है, तो हम आपको 4 ऐसी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कीमत और बचत, दोनों में माहिर हैं.

कंचन मौर्य
maruti car

आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में अधिकतर लोग सीएनजी कारों (CNG cars) का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं. बता दें कि सीएनजी कारों की कीमत (CNG car price) सस्ती होती है. इसके साथ ही सीएनजी वाहन बचत भी कराते हैं. सीएनजी वाहन में लगभग 1 किलोमीटर का खर्च मात्र 1.5 रुपए आता है, जो कि डीजल और पेट्रोल की तुलना में बहुत कम है. अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपए से कम है, तो हम आपको 4 ऐसी सीएनजी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कीमत और बचत, दोनों में माहिर हैं.

Maruti Suzuki S-Presso CNG

मारुति सुजुकी का यह सीएनजी मॉडल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध काराया गया है. इसमें LXi, LXi (O), VXi और VXi (O) शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत लगभग 4.84 लाख रुपए रखी गई है. खास बात है कि इन मॉडल में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. 

ये खबर भी पढ़ें: Mahindra eXUV300 कार के लिए हो जाएं तैयार, जल्द लॉन्च होकर देगी Tata Nexon EV को टक्कर

car

Maruti Wagon R CNG

यह सीएनजी मॉडल LXI और LXI(O) वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.25 से 5.32 लाख रुपए रखी गई है. इसमें 1.0 लीटर तक के 3 सिलेंडर वाला BS6 इंजन लगाया गया है, जो 59 PS की मैक्सिमम पावर और 78 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Hyundai Grand i10 Nios CNG

यह CNG मॉडल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. पहली Magna और दूसरा  शामिल हैं. बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 6.64 से 7.18 लाख रुपए तक है. इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 68 HP की मैक्सिमम पावर देता है. इसके अलावा 4000 आरपीएम पर 95.12 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Hyundai Santro CNG

इस सीएनजी मॉडल की बात करें, तो यह भी 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. पहला Magna और दूसरा Sportz है. इसकी कीमत लगभग 5.84 लाख रुपए से शुरू होकर 6.20 लाख रुपए तक जाती है. इसमें 1086 सीसी का इंजन लगा है, जो 5500 आरपीएम पर 59.17 HP की मैक्सिमम पावर का पीक टॉर्क जनरेट करता है, तो वहीं 4500 आरपीएम पर 85.31 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये खबर भी पढ़ें: Top Budget Cars: 3 लाख से कम कीमत में खरीदें ये 4 कार, माइलेज में सबसे आगे

English Summary: Bumper savings from these 4 CNG-powered cars, prices start at Rs 4 lakh Published on: 14 July 2020, 04:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News