बीते तीन दिनों के बाद उत्तर भारत में एक नयापश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पास दस्तक दे रहा है. इसी विक्षोभ से प्रभावित होकर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान और उसके सटे इलाकों के पास बन रहा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इसी के चलते कुछ दिनों में ही उत्तराखंड में भी…
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा के तरफ आगे बढ़ चला है. जिससे हिमालय की पहाड़ियों पर बारिश कम होगी और जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है. उत्तरी मैदानी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तर दिशा से आने वाली मौसमी हवाएं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के तापमान में न्यूनतम गिरावट होगी. वहीं दिल्ली के…
फरवरी की शुरुआत हो गई है. अब ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तरभारत के कई राज्यों में वर्तमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और मुंबई जैसे राज्य में तापमान 22 डिग्री तक पहुँच गया है. कई राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को कई दिक्कतों…
एक बार फिर से मौसम पहाड़ों पर बारिश करने को तैयार खड़ा है. एक नया ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्र जम्मू-कश्मीर पर पहुंच चुका है. जिसके चलते ही अब पहाड़ों पर बादल मडरा रहे है. शिमला, कुल्लू, नाहन और भद्रवाह जैसे इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. बारिश की गतिविधियां…
पंजाब में फिर एक बार ठंड ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया है. जनवरी महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब तापमान सबसे कम स्तर पर पहुंचा है. वही हम शहरों की बात करें तो अमृतसर,जालंधर और कपूरथला में क्रमशः 0.5 और 0.2 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले ऐसा 17 जनवरी को देखा गया था.…
एक ताकतवर हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. ऐसा ही एक हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी बन रहा है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा में इन दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्रों के बीच एक ट्रफ रेखा बढ़ रही है. एक निचले दबाब का क्षेत्र दक्षिण बंगाल की खाड़ी के बीच वाले…
उत्तर भारत के जम्मू और कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. पश्चिमी मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा की तरफ एक ट्रफ रेखा बढ़ रही है. इन हवाओं का क्षेत्र नागालैंड,मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के पास भी बना हुआ है. दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी से सटे इक्वेटोरियल हिंद महासागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र मौजूद है.…
बात हम उत्तर भारत से करें तो ताकतवर हवाओं का एक क्षेत्र पूर्व दिशा के तरफ आगे बढ़ रहा है. उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अपनी धूम मचा रही हैं और इन्हीं हवाओ के चलते हिमाचल और उत्तराखंड में रात तक हल्की बारिश साथ बर्फबारी होती रहेंगी. जब दिन होगा तो ये…