भारत में बीते कई दिनों से अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर यानी आज उत्तर प्रदेश के मध्य और उत्तरी भागों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, तो वहीं उत्तराखंड में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो दिल्ली में आज तीन से चार दिनों के बाद मौसम सुहाना और खिला-खिला रहेगा. इसके साथ ही हलकी रिमझिम बारिश भी हो सकती है.
यूपी और उत्तराखंड में अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में कल से ही कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, इसलिए मौसम विभाग ने चेताया है कि शनिवार को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली का मौसम हुआ कूल-कूल, बाकी राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट
देश के पूर्वी हिस्सों में 20 सितंबर तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, देश के पूर्वी हिस्सों में 20 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे तटीय क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने की संभावना है.
दिल्ली में मौसम रहेगा सुहाना
देश की राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन आज दिन भर दिल्ली में धूप खिली रहेगी हो सकता है कि हल्की बारिश भी हो लेकिन आज का मौसम लोगों के सैर करने के लिए एकदम बेहतर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज हल्की बारिश भी हो सकती है.
Share your comments