Weather Today: नवम्बर माह की शुरुआत के साथ में ही सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 से 3 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है. वहीं, अगर बात अंडमान निकोबार की करें, तो यहां हल्की से भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में बारिश की संभावना के चलते एनसीआर क्षेत्र में ठण्ड बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में दक्षिणी राज्य केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईल में अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की सम्भावना है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी बनी रहेगी.
जानें दिल्ली के मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और इससे जुड़े एनसीआर क्षेत्रों में बारिश की संभावना के साथ अधिकतर बादल छाये हुए रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह के वक्त धुंध रहने की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम का हाल
हिमाचल में आज और कल हल्की बारिश के साथ बर्फवारी होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज से 5 नवम्बर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
इन क्षेत्रों में बारिश के बाद पूरे देश में सर्दी बढ़ने की संभावना है.
Share your comments