WEATHER 2022: जानें क्या है मानसून की स्थिति, कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत तो कहीं चलेगी हीट वेव
दिल्ली, एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, सभी को इंतजार है तो मानसून की बारिश का, आइए जानते है कि आखिर कब तक है मानसून के आने की संभावना...
देश में पड़ रही भीषण गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है, जून माह में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी मानसून देश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बना हुआ है, तो वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव के साथ लू चलने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में चलेगी लू
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो, यहां पर लोग सबसे अधिक गर्मी की मार झेल रहे हैं, रविवार को कई इलाकों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में दिन में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक बादल छाए रहने, कहीं-कहीं लू चलने और दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री रहने की संभावना है.
हिट वेव
मौसम विभाग ने दी जानकारी को मुताबिक, देश के कई राज्यों, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत मध्य भारत में हीट वेव चलने की संभावना जताई जा रही है, और आने वाले दिनों में भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने वाला.
यहां है बारिश के आसार
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबित अगले 5 दिनों में केरल, कर्नाटक सहित दक्षिण आंतरिक में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मानसून पहले ही बंगाल के साथ -साथ अन्य राज्यों में दस्तक दे चुका है.
इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून असम और मेघालय के साथ पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में सक्रिय बना हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में भारी वर्षा हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार से दक्षिणी प्रायद्वीप में बारिश में वृद्धि का अनुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
English Summary: weather2022-alert-update-heat-wave-rain-many-state-aaj-ka-mausam-june-2022Published on: 06 June 2022, 10:44 AM IST
Share your comments