Weather Update: देशभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बदलता जा रहा है. देखा जाए तो कुछ राज्यों में तो पारा बढ़ता ही जा रहा है और वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हवाएं चलने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि बीते दिनों से इन इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी नजर आ रहा है. बता दें कि इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली-NCR में आज का मौसम (Today's weather in Delhi-NCR)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की स्थिति दिन पर दिन बदलती रहती है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में दिल्लीवासियों को गर्मी से निजात मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि 14 से 18 मार्च के बीच दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है और साथ ही 17 से 18 मार्च, 2023 के दिन अधिक बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11-15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इन शहरों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मार्च 2023 को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली चमकने के साथ छिटपुट हल्की बारिश की गतिविधि रहने की संभावना है. इस पर IMD का यह भी कहना है कि इन इलाकों में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मार्च के महीने में बना रहेगा मौसम में उतार-चढ़ाव, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, 12-15 मार्च, 2023 के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. साथ ही 13 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Share your comments