मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों के मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो गुरुवार शाम को दिल्ली के आस -पास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर बात करें, आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियों कि तो महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्व-मध्य अरब सागर में एक अच्छी तरह से चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और इस मौसम प्रणाली से एक ट्रफ रेखा गोवा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है. इसके अलावा, उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के हिस्सों में भी कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. इस कोमोरियन क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा निम्न दबाव क्षेत्र होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक जा रही है.जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों पर भी एक विपरीत चक्रवात बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के हिस्सों में भारी बारिश के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का भी संभावना है. इसके अलावा, केरल, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है.
इसके साथ ही, गोवा, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग -अलग स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. जबकि, बिहार, मध्य प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी हिस्से सहित पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.उस दौरान, जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. जबकि, इसके ऊपरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की भी उम्मीद हैअगर बात करें, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी में ही बना रहेगा. जबकि, राजधानी में कुछ स्थानों पर यह खराब श्रेणी में भी देखा जा सकता है.
Share your comments