मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. अगर बात करें, दिल्ली-एनसीआर कि तो दिन में हल्की धूप के बाद शाम को राजधानी और उसके आस-पास के हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में भी कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने और बादलों की गर्जना के साथ तेज़ हवा चलने की आशंका है.पूर्वोत्तर राज्यों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी भागों, पूर्वी झारखंड, केरल के आस -पास के हिस्सों और तटीय कर्नाटक में तेज गर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने के आसार हैं. तो ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर पहुँच गया है.पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे क्षेत्रों पर हवाओं में एक सर्कुलेशन बना हुआ है.पूर्वी राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. इसके अलावा एक अन्य ट्रफ दक्षिणी-तटीय कर्नाटक से मराठवाड़ा तक बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब के उत्तरी भागों, जम्मू-कश्मीर, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज की गईं. तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई.उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर व पश्चिमी राजस्थान व हरियाणा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने और बादलों की गर्जना के साथ तेज़ हवाएँ चलने तथा बिजली गिरने की आशंका है.पूर्वोत्तर राज्यों, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी भागों, पूर्वी झारखंड, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक में गरज के साथ हल्की से मध्यम बौछारें गिर सकती हैं.जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर वर्षा के आसार हैं.देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
Share your comments