
देशभर में इस समय मानसून अपने पूरे जोरों पर है. दिल्ली से लेकर पहाड़ी राज्यों तक लगातार बारिश हो रही है. जहां बारिश लोगों को गर्मी से राहत देती है, वहीं कई जगहों पर यह परेशानी और तबाही का कारण भी बन रही है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हुई है. इससे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है और बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय तक पहुंच चुका है. कई कॉलोनियों में जलभराव है और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और धंसाव देखने को मिल रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बारिश का असर थोड़ा कम होगा, लेकिन उमसभरी गर्मी दोबारा लौट सकती है. हालांकि, अगले हफ्ते से एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे फिर से तेज बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश अब धीरे-धीरे रुकने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने नए दबाव के कारण मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर खिसक गया है. इससे दिल्ली में तेज बारिश की संभावना कम है. हालांकि, उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
इस बीच, यमुना का पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह से बारिश का नया दौर फिर शुरू हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन अब इसका असर कम हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 सितंबर से पूर्वी यूपी में आसमान साफ रहेगा और पश्चिमी यूपी में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. बारिश कम होने से तापमान में उछाल आने की संभावना है और उमस बढ़ेगी. हालांकि, बीएचयू के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में फिर से बारिश लौट सकती है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
बिहार में बारिश और अलर्ट
बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राजधानी पटना और अन्य जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी और उत्तर-मध्य बिहार में मेघगर्जन, तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका बनी हुई है. 7 और 8 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड में इस बार मानसून ने काफी तबाही मचाई है. कई जिलों में सड़कों की हालत खराब हो चुकी है और राज्य में 373 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश से अब तक हजारों करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति की समीक्षा की है और मानसून के बाद "गड्ढा मुक्त अभियान" चलाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, गंगोत्री और बद्रीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. यह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का संकेत माना जा रहा है.
Share your comments