
उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. मानसून की विदाई के बाद भी तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय हल्की गुलाबी सर्दी और कोहरे की चादर छाई हुई है, जबकि दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 48 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है. खासकर दक्षिण भारत, मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और ठंड में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में गिरावट से सर्दी महसूस की जाएगी. दिवाली तक पूरे उत्तर भारत में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगेगी-
उत्तर भारत में धीरे-धीरे बढ़ेगी सर्दी
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में इस सप्ताह मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. हालांकि, नए वेदर सिस्टम के चलते आंशिक बादलों की आवाजाही हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है.
दिन में धूप के कारण हल्की गर्मी का एहसास रहेगा, लेकिन रात में तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली तक उत्तर भारत में सर्दी का असर तेज हो जाएगा.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पारा तेजी से गिर रहा है. दिन में हल्की धूप के बावजूद रात में तापमान बेहद कम हो रहा है. आईएमडी ने 15 से 17 अक्टूबर तक इन राज्यों में शुष्क मौसम और घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा, हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत में चक्रवात और बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी में एक ऊपरी चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है, जिससे इन क्षेत्रों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. 19 अक्टूबर तक अरब सागर के ऊपर बनने वाले निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कोयंबटूर, नीलगिरी, थेनी, तेनकासी, रामेश्वरम और चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी खतरा है.
मध्य प्रदेश में जारी है बारिश का सिलसिला
हालांकि प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है, फिर भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं. 15 और 16 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई हिस्सों में भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. रात के तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है. न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खराब, सर्दी का एहसास
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 तक पहुंच चुका है, जो खराब श्रेणी में आता है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. सुबह और रात के समय हल्की सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रदूषित हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में ओस और कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय ओस और कोहरे का असर बढ़ेगा. प्रदेश के कानपुर नगर को सबसे ठंडा शहर घोषित किया गया है. उरई में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
राजस्थान में दिन गर्म, रातें ठंडी
राजस्थान में पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिससे अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, चुरू और सीकर जैसे जिलों में दिन के समय तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रातें ठंडी हो रही हैं. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक यहां ठंडी तेज हो सकती है.
बिहार और झारखंड में भी सर्दी की आहट
बिहार में तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है और दिवाली तक ठंडक में तेजी आने की संभावना है. पटना सहित सभी जिलों को फिलहाल ग्रीन जोन में रखा गया है, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. झारखंड में भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम की सिहरन अब महसूस की जा रही है.
छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. हवाओं के तेज रुख से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Share your comments