देश में मानसून के बाद अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान तेजी से गिरने लगा है, जिससे लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने पांच राज्यों में भीषण शीत लहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे इन इलाकों में तापमान में और गिरावट आ सकती है.
इसके अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जानते हैं-
दिल्ली का मौसम: प्रदूषण के बीच बढ़ी ठंड
दिल्ली में 12 नवंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और रात के समय तापमान तेजी से गिरने लगा है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है और दिन में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अभी भी “गंभीर श्रेणी” में बना हुआ है. विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय मास्क पहनने और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है और हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण में भी थोड़ी राहत मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में गिरेगा तापमान, चलेगी ठंडी हवाएं
उत्तर प्रदेश में भी 12 नवंबर से मौसम में ठंडक बढ़ने के आसार हैं. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, जिनकी रफ्तार 17 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय धुंध और कोहरे की स्थिति बन सकती है, जिससे दृश्यता प्रभावित होगी. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, और बरेली में भी तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में सुबह की ठंड महसूस की जाएगी.
किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों की सिंचाई सुबह देर से करें और सब्जियों पर ओस के प्रभाव से बचाने के लिए जैविक आवरण का प्रयोग करें.
उत्तराखंड में बर्फीली हवा का असर बढ़ा
उत्तराखंड में सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. 12 नवंबर को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, और उत्तरकाशी जैसे जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.
पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम के समय कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. वहीं, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इससे पर्यटन गतिविधियों पर भी असर पड़ सकता है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना
जहां उत्तर भारत में सर्दी बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
इन इलाकों में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) के कारण अगले 24 से 48 घंटों तक बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विशेष रूप से चेन्नई, मदुरै, तिरुवनंतपुरम और कोच्चि जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बनने की संभावना है.
बारिश के कारण इन राज्यों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे मौसम और सुहावना बनेगा. किसानों को सलाह दी गई है कि फसल कटाई के कार्य को स्थगित रखें और धान जैसी फसलों को बारिश से बचाने की व्यवस्था करें.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बढ़ेगी ठंड
मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में ठंड की लहर जैसी परिस्थितियां बनने की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ जिलों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
भोपाल, रायपुर और रांची में रात के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ठंडी हवाओं के चलते सुबह के समय धुंध बढ़ सकती है और दृश्यता में कमी आ सकती है.
अगले 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लक्षद्वीप में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे रहने की संभावना है.
देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में शुष्क और ठंडी हवाएं चलेंगी, जबकि दक्षिणी राज्यों में नमी भरी हवाएं तापमान को संतुलित रखेंगी. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में देश के बड़े हिस्से में ठंडक का असर बढ़ेगा और सर्दी का मौसम औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा.
Share your comments