1. Home
  2. मौसम

Weather Update: यहां पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ख़राब श्रेणी में है. देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार ख़तरनाक होता जा रहा है.

मोहम्मद समीर
जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत के उत्तर में स्थित ज़्यादातर प्रदेशों का मौसम लगातार शुष्क बना हुआ. हालांकि कई शहरों के रात के तापमान में गिरावट ज़रूर देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज 29 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अंदेशा है.

राजधानी में ख़तरनाक हो रहा प्रदूषण स्तर-

देश की राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार ख़तरनाक होता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ख़राब श्रेणी में है. शुक्रवार को आनंदविहार में AQI 464 दर्ज किया गया था. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाक़े नोएडा (Noida) सेक्टर 62 में एयर क्विलिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया था.

यहां होगी बारिश-

मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक़ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तमिलनाडु तट के पास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बने रहने की वजह से 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच कराईकल (पुडुचेरी), तमिलनाडु और केरल में भीषण बारिश और बिजली गिर सकती है. इन जगहों पर रहने वाले लोगों को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सतर्क रहने की ज़रूरत है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, गिलगित में कई जगह पर वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से 31 अक्टूबर से 1 नवम्बर के दौरान हल्की या मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

यूपी का हाल-

यूपी के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 29 अक्टूबर को यहां आसमान साफ़ रहेगा और धूप भी निकल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ का कहना है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. रात और सुबह-शाम में ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. राज्य के कई ज़िलों में धुंध भी देखने को मिल सकती है. बात प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करें तो यहां की एयर क्वालिटी मध्यम श्रेणी की है. AQI 149 दर्ज हुआ है. राजधानी का न्यूनतम तापमान आज शनिवार को 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- इन राज्यों में येलो अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

एमपी का ये रहेगा हाल-

मौसम विज्ञाग का कहना है कि अगले महीने यानि नवम्बर (November) में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. ऐसे में प्रदेश वासियों को अपने गर्म कपड़े, कम्बल, रज़ाई के साथ ठंड का मुक़ाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मौसम विभाग की मानें तो नवम्बर के पहले हफ़्ते से ही सूबे में कोहरे और धुंध का क़हर देखने को मिलने लगेगा. रातें ज़्यादा सर्द होंगी.

English Summary: weather update today 29 october 2022 Published on: 29 October 2022, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News