Weather Update Today: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने 28 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला 30 जनवरी तक जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वहीं दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से लेकर अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 28 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है जबकि 29 जनवरी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ठंड का असर बढ़ा गया. राजधानी लखनई में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, सुबह और शाम के समय कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी को लखनऊ में बारिश हो सकती है. वहीं गाजियाबाद की बात करें तो शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में 28 जनवरी को तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि दो दिनों बाद यह तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ सकता है. मध्य प्रदेश में 28 जनवरी तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी आने की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 जनवरी तक तापमान में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बदला मौसम, कई शहरों में ओलावृष्टि तो कहीं हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और पंजाब के सुदूर इलाकों में शीतलहर पड़ने की संभावना है. वहीं, 28 जनवरी को सुबह के वक्त पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 48 घंटों तक घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.
Share your comments