नवंबर माह समाप्त होने में अब बस कुछ दिन बाकि है और मौसम में हर दिन नए -नए बदलाव देखने को मिल रहे है चाहे वो बदलाव बढ़ते प्रदूषण के हो या फिर सर्दी वाली ठंड के. लोगों ने तो अब घरों में कम्बल भी निकालने शुरू कर दिए है. लेकिन ये ठंड कोई मामूली ठंड नहीं है बल्कि बीमार डालने वाली ठंड है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत में कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों को काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है. इसके साथ ही तमिलनाडु के आंतरिक भागों जैसे - केरल, कर्नाटक के तटीय शहरों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. अगर बात करें, पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ बादल गर्जन तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर में भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी जम्मू-कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और पड़ोसी राज्य मध्य पाकिस्तान के हिस्सों पर मौजूद है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के निचले स्तर पर सक्रिय है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र से उत्तरी केरल तक जारी है साथ ही एक अन्य ट्रफ रेखा तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में नज़र आ रही है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
आने वाले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है और साथ ही बर्फबारी की अच्छी संभावना बनी हुई है. उत्तर पश्चिमी भारत में सुबह के समय कोहरे के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिन में, उज्ज्वल, धूप और आरामदायक जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली प्रदूषण की अगर बात करें तो, यहाँ स्थिति और खराब होने वाली है. एक ट्रफ रेखा होने के कारण, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है.
Share your comments