पिछले कुछ समय से भारत के ज्यादातर राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में भी बीते दिनों से छिटपुट बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. तो आइए जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का हाल (Weather Conditions) कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में फिर बढ़ा तापमान
दिल्ली में कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन अनुमान है कि आज दिल्ली में एक बार फिर से तापमान बढ़ सकता है. देखा जाए तो आज सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तापमान अधिक है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में दोपहर के समय आज अच्छी खिली हुई धूप का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में आज भी मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, आज दिल्ली-NCR में हल्की बारिश हो सकती है और साथ ही हवाएं चलने की भी संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिम भारत में हल्की व भारी वर्षा के साथ तूफान और बिजली गरजने की संभावना जताई गई है. आज और 20 सितंबर को गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का भी अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 20, 21 से 23 सितंबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी आज तेज हवाएं के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
इस दौरान असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य भारत में भी आज हल्की वर्षा और तूफान चलने की संभावना है. 20-23 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments