आज सुबह से ही भारत के कई राज्यों में मौसम का रुख बदला-बदला सा है. देखा जाए तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी माह में जिस तरह से गर्मी पड़ रही थी, तो ऐसा लग रहा था कि गर्मी बहुत ही जल्दी आ गई है. लेकिन जैसे ही मार्च का महीना शुरु हुआ, तो ठंड की फिर से वापसी हो गई है और अब अप्रैल का महीना चल रहा है, इस महीने में भी लोगों को हल्की सर्द हवाओं के चलते ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (latest weather updates) दी है कि आज किन शहरों में बारिश होगी और कहां ओले पड़ सकते हैं.
दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश से हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. देखा जाए तो आज दिल्ली-NCR का मौसम अचानक से बदल गया है. सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में पूरे दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही आज तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. IMD का यह भी अनुमान है कि कल यानी 5 अप्रैल से दिल्ली में दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
भारत के इन शहरों में होगी बारिश
आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से हल्की/मध्यम वर्षा के साथ 5 अप्रैल तक गरज, बिजली/तूफान की भी संभावना जताई गई है. IMD का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के आसपास सटे कई इलाकों में आज छिटपुट ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी
अगले 5 दिन तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-थलग से छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश/आंधी, बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि मध्य और पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
Share your comments