देशभर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा था. लेकिन वहीं आज सुबह की बात करें तो दिल्ली-NCR में सर्दी में थोड़ी कमी देखने को मिली है. देखा जाए तो आज कोहरा तो न मात्र ही है. तो आइए देश में आज के मौसम अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली-NCR में आज का मौसम
आज दिल्ली में कोहरा व ठंड दोनों ही सामान्य स्तर पर हैं. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर तक दिल्ली में कोहरे में और भी सुधार देखने को मिल सकता है. लेकिन मौसम विभाग का यह भी कहना है कि नए साल की पहली तारीख के बाद से ही दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में शीतलहर और घना कोहरे का प्रकोप फिर से शुरू हो सकता है. ऐसे में नए साल की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की संभावना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IMD ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य कई राज्यों के लिए आने वाले समय यानी न्यू ईयर के दिन घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. वहीं घने कोहरे के साथ प्रदूषण में भी थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल रहा है.
उत्तर प्रदेश ठंड का प्रकोप जारी
जहां आज दिल्ली-NCR में कोहरा व ठंड दोनों में ही राहत देखने को मिली है. वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. UP के कई स्थानों पर घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और यातायात भी बाधित हो रही हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम की इस स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. इसके अलावा IMD ने नए साल व इससे पहले यानी 31 दिसंबर से शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया ट्वीट देखें-
Reduction in Dense Fog & cold day conditions over northwest India during next 48 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 28, 2022
A fresh spell of dense fog and cold wave likely to commence over northwest India from 31st December, 2022.
For details refer https://t.co/BOyQW48SEr pic.twitter.com/g876HTEDwa
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी
पहाड़ी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी के वहां के लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी की यह स्थिति बने रहने की संभावना है.
IMD ने अपनी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी है कि पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में तो तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जो फिलहाल अभी शून्य से भी नीचे पहुंच चुका है.
Share your comments