1. Home
  2. मौसम

मौसम की बेरुखी जारी: ठंडी हवाएं, शीतलहर, ठिठुरन से लोग बेहाल, जानें आपके शहर में धूप निकलेगी या नहींं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह से धूप खिली हुई है, जिससे कोहरे से हल्की राहत मिली है. लेकिन इस दौरान ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बरकरार रखी है. आइये जानते हैं बाकि राज्यों में मौसम का हाल क्या है.

अनामिका प्रीतम
28 december weather update
28 december weather update

देश में मौसम का मिजाज दिन पर दिन और कहर ढा रहा है और फिलहाल इससे लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित देश के तमाम राज्यों में भीषण शीतलहर के साथ ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं पूरे देशभर के मौसम का हाल-

28 december weather update
28 december weather update

दिल्ली में खिली धूप लेकिन ठंड से राहत नहीं

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाको में आज सुबह से मौसम साफ है. इस दौरान कोहरे की चादर नजर नहीं आई और धूप खिली रही. लेकिन इससे ठंड में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली में आज भी ठंड से लोग ठिठुरे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाजो सामान्य से 1 डिग्री नीचे हैं. इसकी तुलना में देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा और धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आज बुधवार को दिल्ली के न्यूनतम तापमान के थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है और ये 7 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो नए साल के शुरुआती दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर अगले 5 दिनों तक दिल्लीहरियाणापंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी है.

28 december weather update
28 december weather update

अगर पंजाब के मौसम की बात करें तो राज्य में आज कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है और न्यूनतम तापमान के 4 से 5 डिग्री पहुंचने की संभावना है. यहां आपको ये भी बता दें कि बठिंडा में आज बुधवार की सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि कोहरे की स्थिति कैसी होगी.

इसके अलावापंजाबहरियाणा दिल्लीउत्तरी राजस्थानहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी देखने पहुंचे सैलानी

अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीरहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गिलगित-बाल्टिस्तानमुजफ्फराबाद और लद्दाख के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कई जगहों पर बारिश के जारी रहने के आसार हैं. आपको बता दें कि हिमालयी इलाकों में तापमान गिरकर शून्य से नीचे यानी माइनस में चला गया है. पानी, झील, झरने सब जमने लगे हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

28 december weather update
28 december weather update

वहीं अगर बात दक्षिण भारत के राज्यों की करें तो वहां ज्यादातर इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में हल्की और मध्यम स्तर की बारिश थम-थम कर देखने को मिल रही है.

English Summary: The indifference of the weather continues: cold winds, cold waves, people suffering from chill, know whether the sun will come out in your city today or not Published on: 28 December 2022, 10:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News