भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां कल तक कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत थी. वहीं आज ज्यादातर राज्यों में पारा अचानक बढ़ना शुरू हो गया है. दिल्ली और इसके आस-पास के कुछ इलाकों में सुबह से ही तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. चढ़े पारे की स्थिति को देखते हुए IMD ने मौसम से जुड़ी आज की ताजा अपडेट (Today's latest weather update) जारी कर दी है.
दिल्ली में मौसम रहेगा साफ
आज दिल्ली में मौसम साफ रहने की आशंका जताई जा रही है. यह भी अनुमान है कि दिन के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में आज अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. यह भी जानकारी मिल रही है कि कल यानी 21 अप्रैल, 2023 के दिन दिल्ली के कुछ ही इलाकों में हल्की-बूंदाबांदी हुई है, जिसके चलते रात के समय मौसम ठंडा हो गया था, लेकिन सुबह तेज धूप के चलते फिर से गर्मी बढ़ गई है. बता दें कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
अधिकतम तापमान और हीट वेव की चेतावनी
कल, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और मध्य और पूर्वी भारत, गुजरात, महाराष्ट्र के आंतरिक भाग, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में 30-35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज देश के कई मैदानी इलाकों में हीटवेव की संभावना है. बता दें कि गंगीय पश्चिम बंगाल से 10 दिनों के बाद, बिहार से 7 दिनों के बाद हीट वेव की स्थिति कम हुई है और 5 दिनों के बाद ओडिशा से फिर से हीटवेव (Heatwave) को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ, कई शहरों में आज होगी बारिश
वर्षा का पूर्वानुमान (Rain Forecast)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज और कल गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. 22 अप्रैल, 2023 को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. बिहार, झारखंड, झारखंड में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments