दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2 दिनों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की आज से अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ने की संभावना है. आज उत्तर पश्चिम भारत के कई जगहों पर बिजली और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं, आज राजस्थान में भी धूलभरी आंधी चलने का अनुमान लगाया गया है.
यहां होगी भारी बारिश
आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी. अगले दो दिनों तक इन इलाकों में लगातार वर्षा की संभावना जताई गई है. अगर पूर्वी भारत की बात करें तो आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. अगले दो दिनों तक इन इलाकों में मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी स्थिति बन रही है.
इन इलाकों में गरज-चमक की स्थिति
आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज-चमक की संभावना है.
एक तरफ देश के अधिकतम इलाकों में आंधी तूफान व बारिश की स्थिति बन रही है. वहीं दूसरी ओर झारखंड के अलग-अलग इलाकों में आज लू चलने की संभावना जताई गई है.
Share your comments