Aaj Ka Mausam: नए साल की शुरुआत से ही देशभर के कई राज्यों में मौसम दिन पर दिन लगातार बदल रहा है. आज सुबह के समय भी ठंड में वृद्धि देखी गई है. मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ राज्यों में ठंड से राहत मिलेगी तो कहीं ठंड में लगातार अब बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. तो आइए आज के मौसम अपडेट के मुताबिक देशभर के मौसम के हाल के बारे में जानते हैं.
दिल्ली का मौसम (Delhi's climate)
हफ्ते के पहले ही दिन दिल्ली-NCR के कई इलाकों में ठंड में वृद्धि देखी गई है और साथ ही कोहरे व ठिठुरन में भी बढ़ोत्तरी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं हम आज के तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
कोहरा और शीतलहर की चेतावनी
मैदानी इलाकों में सतह के पास उच्च नमी के कारण, घना कोहरा और हल्की हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के कई इलाकों में सुबह और रात के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न हिस्सों में भी मौसम खराब रहने की संभावना है. आज, उत्तरी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति देखी गई. साथ ही आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हिमाचल में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में घने कोहरे से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बना हुआ घना कोहरा अब खत्म होने की संभावना है.
इन इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति
अगले 2-3 दिनों के दौरान हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा और अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर में अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड में ठिठुरा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अगले 2 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. बताया जा रहा है कि दिन और रात के समय 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके अलावा यह भी अपडेट दी गई है कि इन शहरों के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति खत्म होने की संभावना है.
Share your comments