देश से मॉनसून को अलविदा करने का समय आ गया है. लेकिन कई राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी होने लगी है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भारत के अधिक हिस्सों में मानसून की वापसी का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में कोंकण, झारखंड, उड़ीसा, प.बंगाल, बिहार और अंडमान निकोबार सहित पूर्वी गुजरात से सटे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मौसम शांतिनुमा बना रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में म्यांमार तट से दूर अंडमान सागर, पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है और यह उत्तर-पश्चिम भारत की ओर भी बढ़ने की संभावना है.
अगले 24 घंटे का जानें कैसा होगा मौसम?
गोवा, कर्नाटक, केरल के तटीय क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मराठवाड़ा क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है.
वहीं बात करें पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ इलाके की तो यहां हल्की बारिश हो सकती है. बिहार को लेकर दिए अपडेट में IMD ने बताया कि यहां आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि आने वाले दिनों में यहां भी बारिश में कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: आज कहीं होगी भारी बारिश तो कहीं चलेंगी तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम?
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 142 दर्ज किया गया है. जो मध्यम श्रेणी में है. दिल्ली के आस-पास फरीदाबाद 112, गुरुग्राम 182, गाजियाबाद 138 दर्ज किया गया है. दिल्ली के अलीपुर में 122, शादीपुर 160, आईटीओ 110, मंदिर मार्ग 112, आरके पुरम 154, 127 पटपड़गंज 138, अशोक विहार 63, सोनिया विहार 128 , रोहिणी 132, विवेक विहार 143, नजफगढ़ 122, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 115, नरेला 124 , वजीरपुर 83 पंजाबी बाग 129, लोधी रोड 104, आया नगर 107, नॉर्थ कैंपस डीयू 136, आईजीआई एयरपोर्ट 127, नेहरू नगर 119 द्वारका, बावन 150 अरविंदो मार्ग 115, पूसा 170, मुंडका 186, आनंद विहार125 दर्ज किया गया हैं.
Share your comments