Weather Update: हिमालय के ऊपर जारी पश्चिमी विक्षोभ का असर अब उत्तर-पश्चिमी भारत से आगे बढ़ते हुए पूर्व की तरफ बढ़ रहा है. इसी के असर से पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज (23 फरवरी) 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणांचल प्रदेश में बारिश से लेकर आंधी-तूफान और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, स्काईमेट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जारी रह सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का अलर्ट है.
ठंड खत्म, अब बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक उत्तर भारत के क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. कुछ दिनों तक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. हालांकि, मध्य और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अब तापमान बढ़ाना शुरू हो गया है. दिन के समय अच्छी धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में फरवरी के अंत तक गर्मियों के दस्तक देने की उम्मीद है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज मौसम शुष्क है और आने वाले दिनों अब ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. यहां आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि आज हल्के बादल देखे जा सकते हैं. अगले एक हफ्ते दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना रहेगा यानी सुबह और शाम हल्की ठंड और दोपहर में धूप से गर्मी की स्थिति रहेगी.
Share your comments