उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली-NCR और इसके आस-पास सट्टे इलाकों में तो सर्दी अब लगभग खत्म हो ही गई है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और अन्य कई शहरों में बारिश होने से सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. तो आइए आज के मौसम विभाग के मुताबिक, अपने शहर के हाल के बारे में जानते हैं...
जानें दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा ?
दिल्ली में फिलहाल सुबह और शाम के समय शीतलहर चल रही है, लेकिन दिन के समय अच्छी खिली हुई धूप रहती है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने संभावना है. इसके अलावा IMD ने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश 22 जनवरी 2023 को भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. देखा जाए तो बारिश का यह दौर 23, 24 और 25 जनवरी तक जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं अगर हम दिल्ली में आज के तापमान की बात करें, तो आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है.
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में लोग शीतलहर से कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए पाला पड़ने वाली सर्दी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं तापमान 2 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में होगी बारिश!, IMD ने कई इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट
इन शहरों में शुरू होगा बर्फबारी का दौर
पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर से करवट लेना शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी और अन्य कई शहरों में आज से बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसका असर देश के बाकी राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि इन शहरों में बर्फबारी का असर 26 जनवरी तक देखने को मिल सकता है.
Share your comments