Weather Update: देश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर उत्तर भारत के राज्यों में तेजी से ठंड बढ़ी है, तो दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश का कहर जारी है. मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते देखने को मिल रहा है. आलम ये है की आधा नवंबर समाप्त होने के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान देते हुए कहा है कि देश के कई राज्यों में अगले कुछ बारिश का दौर जारी रहेगा. IMD ने बताया कि दो जबरदस्त चक्रवाती तूफानों के कारण कुछ उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश होने के आसार हैं.
चक्रवाती तूफान बदलेंगे देश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. उसी तरह, जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों में शीतलहर और वर्षा की संभावना जताई गई है. IMD ने बताया कि एक तूफान बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ है, जो तेजी से देश के कई राज्यों की ओर बढ़ रहे हैं. इनमें मुख्य तौर पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाके शामिल हैं. इस तूफान की गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.
वहीं, दूसरा तूफान महासागर की ओर से आ रहा है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में उत्तर भारत पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इसी चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में 17 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में चेतावनी जारी की गई है.
इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल
IMD ने बताया है कि तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी क्योंकि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इससे तेज हवाएं चक्रवात के रूप में उत्पन्न हो सकती हैं. IMD के मुताबिक, इन हवाओं के उत्तर यात्रा की भी संभावना है. पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में 16 और 17 नवंबर को तूफान के कारण बारिश हो सकती है. खासकर, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों और ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. यहां अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश ला सकता है, क्योंकि यहां एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है.
Share your comments