Weather Update: पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने से लोगों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है. देश के कुछ स्थानों से यह भी जानकारी मिल रही है कि भारी बारिश होने के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में IMD ने मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली का मौसम
बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी से कल रात हुई भारी बारिश ने राहत दी है.अनुमान है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी हल्की से बारिश होने से मौसम में ठंडक महसूस की जा सकती है. साथ ही बारिश होने से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26-28 और अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
- मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम, कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि 30 तारीख तक राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर बना रहने की संभावना जताई गई है.
IMD के द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, आज आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 27,28,29 जुलाई के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
Share your comments