पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों में और अधिक आंधी और धूल के तूफान आने की संभावना है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर क्षेत्र पर है. इसके अलावा एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान क्षेत्र पर है. यह प्रणाली 06 और 08 मई के बीच हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में पूर्व की ओर बढ़ रही है, ताकि गरज के साथ बारिश हो सके.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. तीखी धूप और गर्मी बेहद कम है तो ठंडी हवाएं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत दे रही हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक और पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी अफगानिस्तान के आसपास बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव के रेखा बिहार तथा पश्चिम बंगाल होते हुए आसाम तक जा रही है. एक और निम्न दबाव की रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटका होते हुए केरल तक पहुंच रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोस्टल ओडिशा, केरल, कोस्टल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज वर्षा संभव है. जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और रायलसीमा पर हल्की बारिश संभव है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ गरज और बारिश हो सकती है.
Share your comments