यूपी, बिहार और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम के मिज़ाज के बदलने की संभावना है. इन क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट आई है. भारी कोहरे के साथ यहां के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड़ पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फ़बारी हो सकती है. अनुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम के राज्यों- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी ठंड का प्रकोप रहेगा. हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने की संभावना है. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. चलिए आपको देशभर के मौसम का हाल बताते हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ अच्छी बर्फ़बारी देने के बाद अब पूर्व की तरफ स्थित हो गया है. इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है, जो काफी सक्रिय है. यह इस समय उत्तरी अफ़गानिस्तान पर पहुँच गया है. यह सिस्टम जल्द ही जम्मू कश्मीर पर पहुँच जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है जबकि एक अन्य चक्रवाती सिस्टम असम के पूर्वी हिस्सों पर विकसित हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फ़बारी जारी रहेगी जबकि उत्तरी मध्य प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जम्मू व कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कल दोपहर या शाम के समय एक बार फिर से हल्की बारिश और बर्फ़बारी शुरू होने की संभावना है. उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments