उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीते कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अभी भी कुछ राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी (Rain warning) जारी की गई है. लेकिन वहीं देखने से लगता है कि कई बड़े शहरों में अब गर्मी का सिलसिला शुरू होगा. ऐसे में IMD ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
दिल्ली में खिलेगी धूप (Sun will bloom in Delhi)
दिल्ली सहित कई राज्यों में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है. देखने से ऐसा लग रहा है कि अब यानी की अप्रैल के महीने में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास सटे इलाकों में 9 अप्रैल के दिन हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में तापमान अधिकतम रह सकता है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम भारत में आज से अगले 3 दिनों के दौरान गरज/बिजली चमक के साथ हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और अन्य कई राज्यों में हल्की/मध्यम पृथक से छिटपुट बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस तक और कर्नाटक, तेलंगाना और आंतरिक ओडिशा सहित उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
ये भी पढ़ें: कहीं ओले पड़ेंगे तो कहीं आएगी आंधी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
इस दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में इसके 2-4 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.
Share your comments